Breaking News

देश के इन शहरों में 192 रुपये सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, सब्सिडी वाले..



देश के सभी मेट्रो शहरों में गैर सब्सिडी वाले सिलेंडरों के दामों में 192 रुपये की भारी कटौती की गई है. यह कटौती लगातार तीसरे महीने की गई है. नए दरें 1 मई से लागू हो जाएंगी. नई दरों के ऐलान के बाद अब गैर सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर के दामों में दिल्ली 162.50 रुपये, मुंबई में 135.50 रुपये की कटौती हो जाएगी. ये सभी दाम 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के हैं. ये आंकड़े इंडियन ऑयल ने अपनी वेबसाइट में डालें हैं।
इन नई दरों के ऐलान के साथ आज से ही दिल्ली में उपभोक्ताओं को गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए 581.50 और मुंबई में 579 रुपये देने होंगे. अभी तक ये इनकी कीमत दिल्ली 744 रुपये और मुंबई में 714.50 थी।
वहीं कोलकाता में 190 और चेन्नई में 192 रुपये की कटौती की गई है. इसके साथ ही कोलकात में इसकी कीमत 584.50 रुपये और चेन्नई में 584.50 रुपये होगी. बीते दो महीनों में की गई दामों कटौती को जोड़ दें तो दिल्ली में अब तक 277 रुपये की कटौती की जा चुकी है. आपको बता दें कि जिन लोगों ने एलपीजी सिलेंडर का कनेक्शन ले रखा है उन्हें सरकार की ओर से साल में 12 सिलेंडर सब्सिडी वाले दिए जाते हैं. उन सिलेंडरों के दामों में कोई कटौती नहीं की गई है।

No comments