Breaking News

इस राज्य सरकार ने अभी भी 15 जून तक पूर्णत: लॉकडाउन रखने का किया फैसला

सरकार ने लॉकडाउन 5 को लगाने के साथ साथ गाइडलाइन जारी कर दी है रेड जॉन को छोड़कर इस बार भारी मात्रा में लगभग पूरे देश में छूट दी गयी इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हम कोरेाना वायरस से लड़ने के लिए 15 जून तक लॉकडाउन बढ़ाएंगे।



राज्यों के मुख्यमंत्रियों से हुई चर्चा के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में गृहमंत्री ने मुख्यमंत्रियों के विचारों और सुझावों से पीएम मोदी को अवगत कराया। माना जा रहा है कि एक-दो दिन में अगले चरण के बारे में घोषणा हो सकती है। अमित शाह ने पिछले गुरुवार को देश के मुख्‍यमंत्रियों के साथ टेलीफोन पर बातचीत की थी क्योंकि उन्होंने राज्यों की चिंता के क्षेत्रों और उन क्षेत्रों को जानना चाहा, जिन्हें वे एक जून से खोलना चाहते है।


जारी रहेगा रात का कर्फ्यू 



रात का कर्फ्यू जारी रहेगा लेकिन जरूरी सेवाओं के लिए कोई कर्फ्यू लागू नहीं होगा। रात को 9 बजे से सुबह 5 बजे तक अब नाइट कर्फ्यू रहेगा। अब तक लॉकडाउन के दौरान यह शाम 7 से सुबह 7 बजे तक लगा रहता था। स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान खोले जाने पर फैसला सरकार बाद में लेगी। एक से दूसरे राज्य में जाने का प्रतिबंध पूरी तरह से हटा लिया गया है। यही नहीं राज्य में भी लोग एक जिले से दूसरे जिले में जा सकेंगे। हालांकि इसके लिए उन्‍हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। कहीं आने जाने से पहले किसी की कोई इजाजत लेने की जरूरत नहीं होगी।

No comments