लखनऊ में रॉन्ग साइड से चलने वालों की आफत, सरकार ने किया ये नया इंतज़ाम, जानिए
अलर्ट: राजधानी लखनऊ की सड़कों पर रॉन्ग साइड से चलने वाले अब हो जाएं सावधान, क्योंकि ऐसा करना उनके लिए मुसीबत का सबब बन सकता है. लखनऊ पुलिस ने एक ऐसा तरीका इजाद किया है, जिससे रॉन्ग साइड में चलने वाले लोगों पर लगाम लगाया जा सके. शहर की कई विजी सड़कों पर रॉन्ग साइड में चलने की वजह से भारी जाम लगता है, जहां ट्रैफिक पुलिस के सिपाही और अधिकारी भी परेशान होते हैं और आने जाने वाले लोगों को भी जाम से भारी परेशानी उठानी पड़ती है. लेकिन अब लखनऊ पुलिस ने इसका तोड़ निकाल लिया है।
लखनऊ की सड़क पर अब रोड स्पाइक बैरियर लगाए जाएंगे, जिसकी वजह से रॉन्ग साइड से अब कोई भी व्यक्ति अपनी गाड़ी लेकर नहीं जा सकेगा. यदि वह ऐसा करने की गलती करेगा तो उसकी गाड़ी पंचर हो जाएगी. शहर के दो सबसे जाम वाले इलाके तेलीबाग और अहिमामऊ में प्रयोग के तौर पर रोड स्पाइक बैरियर्स को लगाए जाने की योजना बना ली गई है. एक हफ्ते के भीतर इसे सड़क पर लगा दिया जाएगा।
रोड स्पाइक बैरियर को सड़क में गड्ढा खोदकर नीचे फिट कर दिया जाता है. इसमें एक साथ कई लीवर उठे रहते हैं. एक तरफ से तो इसके ऊपर से गाड़ी निकल जाती है लेकिन दूसरी तरफ से आने वाली गाड़ी को यह पंचर कर देता है. लखनऊ पुलिस को 17 मीटर लंबे रोड स्पाइक बैरियर मिल गए हैं जिनको अहिमामऊ में और तेलीबाग में जल्द सड़क पर लगा दिया जाएगा।
लगभग 1000 मीटर रोड स्पाइक बैरियर की सरकार से मांग की गई है. 30 हजार प्रति मीटर के हिसाब से इसकी कीमत आती है. सरकार ने प्रयागराज में पिछले साल हुए अर्धकुंभ में ट्रैफिक को नियंत्रण करने के लिए रोड स्पाइक बैरियर को खरीदा था. इसे लखनऊ में प्रयोग के तौर पर दो इलाकों में लगाया जाएगा. इसकी सफलता को देखते हुए शहर के दूसरे जाम वाले चौराहों पर भी लगाने की योजना है, जिससे रॉन्ग साइड में चलने वाले लोगों को सबक मिल सके और उन्हें रोका जा सके. बात दें कि अहिमामऊ और तेलीबाग में रॉंग साइड से आने वाले लोगों को रोकने के लिए दर्जनों पुलिस कर्मियों को तैनात करना पड़ता है, इसके बावजूद ट्रैफिक जाम रहता है।
दोस्तो अपको क्या लगता है क्या सरकार ने ये सही कदम उठाया है । आप हमें कॉमेंट ओर फोलो करके जरूर बताएं।
No comments