Breaking News

दिल्ली सरकार के फैसले को लेकर कन्हैया कुमार ने दिया चौकाने वाला बयान, जानिए

दिल्ली: CPI नेता कन्हैया कुमार अब मुसीबत में आ गए हैं। जेएनयू में देशद्रोही नारे लगने वाले केस में कन्हैया कुमार के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने केस चलाने के लिए मंजूरी मांगी थी। दो साल से लंबित पड़े मामले में शुक्रवार को केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला ले लिया और उनके खिलाफ केस चलाने की मंजूरी दे दी। केस चलने की खबर मिलते ही कन्हैया कुमार ने चुप्पी तोड़ दी।


कन्हैया कुमार के अलावा 10 अन्य लोगों पर भी चलेगा केस

आम आदमी पार्टी के नेता कन्हैया कुमार समेत 10 लोगों की मुसीबत बढ़ गई है। इसकी वजह है केजरीवाल सरकार ने दिल्ली पुलिस की अपील मान ली है और उनके खिलाफ केस चलाने की मंजूरी दे दी है। ये केस दो साल से दिल्ली सरकार के पास लंबित था। दिल्ली पुलिस कुछ समय पहले ही केजरीवाल से कन्हैया कुमार के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी मांगी थी।

कन्हैया कुमार ने किया ट्वीट
कन्हैया कुमार को जैसे ही पता लगा कि केजरीवाल सरकार ने उनके खिलाफ देशद्रोह केस को मंजूरी दे दी है। उन्होंने ट्विटर पर अपनी चुप्पी तोड़ दी। कन्हैया बोले कि दिल्ली सरकार को सेडिशन केस की मंजूरी देने के लिए मैं धन्यवाद देता हूं। साथ ही कन्हैया ने तंज कसते हुए कहा कि इस मुकदमे को गंभीरता से लिया जाए। साथ ही बोले कि कानून की अदालत में न्याय सुनिश्चित किया जाए।

No comments