राजस्थानी चूड़ियों ने बनाई दुनिया भर में अपनी अलग पहचान
दोस्तों आपका हमारे इस चैनल पर स्वागत है. दोस्तों हर दिन हम आपके लिए फैशन स्टाइल लेकर आते है. ऐसी ही फैशन से जुडी पोस्ट सबसे पहले पाने के लिए उपर दिए गये प्लस के निशान पर क्लिक कर हमें फॉलो करें. बेहद सूंदर दिखती हैं ये राजस्थानी चूड़ियां, आपकी शान में करेंगी इजाफा।
राजस्थानी चूड़ियां बनाने में कई प्रकार के मैटीरियल प्रयोग किए जाते है। कहीं कहीं ये चूड़ियां हाथी दांत से बनाई जाती हैं तो कभी लाख से बनाई जाती है। प्लास्टिक का प्रयोग भी अब किया जाने लगा है।
राजस्थानी चूड़ियों ने मोतियों और झुमकी नुमा लटकन का प्रयोग काफी सुंदर नजर आता है। इस तरह के डिजाइन आपको हर जगह नहीं मिलेंगे ये विशेष रूप से राजस्थानी कारीगरों द्वारा बनाए जाते है और देश विदेश में इन्हे खूब पसंद किया जाता है।
दुल्हन के हाथों पर इन चूड़ियों का प्रयोग खूब जचेंगा। आप इन चूड़ियों को अपनी साड़ी या लहंगे से मैचिंग जांच। किकूडियों के साथ भी मिलाकर पहन सकती हैं। राजस्थानी चूड़ियां पारंपरिक रूप से लाल, हरे पीले और गोल्डन रंगों में ही बनाई जाती है।
No comments