Breaking News

भारतीय मार्किट में मात्र 3 लाख में मिलेगी ये बेहतरीन कार

डैटसन रेडी गो कार का नया मॉडल अब भारत में लॉन्च होने को तैयार है। हाल ही में नई डैटसन रेडी गो के 2020 मॉडल को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेस्टिंग के दौरान की तस्वीरों को आप ऊपर देख सकते है। नई डैटसन रेडी गो कार में सबसे बड़ा अपडेट हमें इसके इंजन में देखने को मिलने वाला है। ये कार अब बीएस-6 पेट्रोल इंजन से लैस होगी।


फिलहाल इस कार में मिलने वाले 0.8 लीटर और 1 लीटर के पेट्रोल इंजन बीएस-4 इंजन है। कार का 0.8 लीटर वाला इंजन 53 बीएचपी का पावर 72 न्यूटन मीटर के टार्क पर वही 1 लीटर वाला पेट्रोल इंजन 67 बीएचपी का पावर 91 न्यूटन मीटर के टार्क पर प्रदन करता है। खास बात यह है कि इस कार के नए मॉडल में भी 5 स्पीड मैन्युअल के साथ एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प देखने को मिलने वाला है।


इसके साथ ही कंपनी ने यह भी दावा किया है कि इसके नए मॉडल को और भी सुरक्षित बनाया जाएगा। आपको बता दें कि क्रैश टेस्ट में इस कार को मात्र एक स्टार ही मिले थे और इसमें सिर्फ ड्राइवर के लिए ही एयरबैग दिए गए हैं। कार का नया मॉडल ड्यूल फ्रंट एयरबैग सिस्टम से लैस होगा इसमें एबीएस और इबीडी जैसे फीचर्स का भी इस्तेमाल देखने को मिलेगा।



डैटसन रेडी गो कार के मौजूदा मॉडल की कीमत भारत में 2.8 लाख रुपये से शुरू होती है। इसका मुकाबला मुख्य रूप से मारुति सुजुकी आल्टो 800 से होता है, जो इस सेगमेंट के साथ भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है।

दोस्तो आप हमें कॉमेंट ओर फॉलो करना ना भूलें।

No comments