Breaking News

कम्पटीशन के इस दौर में इस हॉट बॉलीवुड अभिनेत्री को पहचान बनाना हो रहा बहुत मुश्किल जाने कौन हैं बो...


बॉलीवुड और टीवी जगत में आज के समय में करियर बनाना पहले से ज्यादा कठिन हो गया है। क्योकि आज के समय में इंडस्ट्री में कॉम्पिटिशन पहले के मुकाबले ज्यादा हो गया है। बता दे की इस फिल्ड में हर रोज हजारो लोग किस्मत आजमाने के लिए मुंबई आते है जिसमे से कुछ ही सफल हो रहे है। बढ़ते कॉम्पिटिशन के इस दौर में अपनी पहचान बनाना काफी मुश्किल होता जा रहा है। आज हम बात कर रहे है एक ऐसी टीवी अभिनेत्री की जो मुंबई में अपनी एक दोस्त के साथ सीरियल की शूटिंग देखने पहुंची थी किन्तु किस्मत ने उसे ही एक्ट्रेस बना दिया।





टीवी की यह अभिनेत्री और कोई नहीं बल्कि फिल्म गोल्ड में सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ नजर आ चुकी मौनी रॉय है आपको बता दे की आज से 13 साल पहले वर्ष 2006 में मौनी काम की तलाश में लोकल ट्रेन से मुंबई आई थी। मुंबई में काफी संघर्ष करने के बाद भी उनके हाथ कोई अच्छी फिल्म नहीं लगी।

 जॉब नहीं मिलने के कारण वो काफी ज्यादा परेशांन थी फिर एक दिन वो अपनी परेशानी को दूर करने के लिए अपनी एक दोस्त के साथ एक टीवी सीरियल की शूटिंग देखने चली गई। टीवी के इस सीरियल का नाम 'क्यू की सांस भी कभी बहु थी' था इस शो के लीड रोल में स्मृति ईरानी थी बता दे की स्मृति ने जब मौनी को देखा तो उनका लुक उनको काफी पसंद आया। स्मृति की सिफारिश पर उनको टीवी में पहला ब्रेक मिल गया और फिर मौनी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।




इस शो में काम करने के बाद मौनी ने अपने अंदर छुपे कलाकार को पहचान लिया और उन्होंने एक्टिंग करियर पर फोकस करना शुरू कर दिया। शो में काम करने बाद उनको एक अच्छी-खासी पहचान मिल गई और उनके पास धीरे-धीरे काम आने लगे और उनकी डिमांड इंडस्ट्री में बढ़ गई।

No comments