Breaking News

ऑस्ट्रेलिया को उसके घर मे हराने की हिम्मत रखती है, ये इंडियन टीम इस खिलाड़ी की बापसी से हुई और भी मजबूत


भारतीय टीम इस समय श्रीलंका से टी-20 सीरीज खेल रही है भारतीय टीम ने 7 जनवरी को खेले गए दूसरे टी- 20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को करारी शिकस्त दी है पहला टी-20 मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था. इस सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है श्रीलंका से टी-20 सीरीज खत्म होने के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। ये वनडे सीरीज भारत मे खेली जाएगी। इस वनडे सीरीज के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम की चुनी जा चुकी हैं ऐसे में आज हम आपको भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया की टीम का पूरा कार्यक्रम बताने जा रहे हैं तो चलिए एक नजर डालते हैं।




भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 14 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। तो वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला राजकोट क्रिकेट ग्राउंड में 17 जनवरी को खेला जाएगा तो वहीं अंतिम मैच 19 जनवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और निर्णायक मुकाबला बेंगलुरु क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।


 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच की सभी मैच भारतीय समयनुसार दोपहर के 2:00 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबला का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, हॉटस्टार, दूरदर्शन और जिओ टीवी पर देखा जा सकेगा।

इस दिग्गज बल्लेबाज की हुई वापसी




ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की वापसी हुई है। रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में नहीं खेल रहे हैं लेकिन उनकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी हो गयी है।

भारत की वनडे टीम



रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी

ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम
डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकोम्ब, एलेक्स कैरी, एश्टन टर्नर, मार्नस लाबुशेन, एश्टन अगर, डी आर्सी शोर्ट, मिचेल स्टार्क, पेट कमिंस, केन रिचर्डसन, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा.

No comments