झारखंड का CM बनते ही हेमंत सोरेन ने लिया एक्शन ले लिया ये पहला बड़ा फैसला जानिए
झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने रविवार यानि आज दोपहर दो बजे झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिया. शपथ समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में संपन्न हुआ. इस दौरान सोरेन के साथ कांग्रेस नेता आलमगीर आलम रामेश्वर उरांव और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता सत्यानंद भोक्ता ने मंत्री पद के रूप में शपथ लिया|
सूबे में मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभालने के कुछ घंटे बाद ही उन्होंने अपनी पहली कैबिनेट की बैठक ली. पहली कैबिनेट बैठक में उन्होंने दो साल पहले पत्थलगड़ी (Pathalgadi) को लेकर हुए आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए मामलों को वापिस लेने का फैसला लिया. इसके अलावा उन्होंने राज्य के पारा शिक्षकों एवं आंगनवाड़ी सेविकाओं समेत सभी अनुबंधकर्मियों के बकाए का जल्द से जल्द भुगतान किए जाने का भी फैसला लिया|
बता दें कि हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद पर शपथ लेने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'हेमंत सोरेन जी को झारखंड के सीएम पद की शपथ लेने के लिए बधाई. मैं झारखंड के विकास के लिए केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन देता हूं|
हम आपको बता दें कि झारखंड की 81 विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में हेमंत सोरेन की अगुवाई में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन ने 47 सीट हासिल की थी. जिसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा को 30, कांग्रेस को 16 और आरजेडी को 1 सीट मिली है, जबकि 3 सीट हासिल करने वाली बाबूलाल मरांडी की झाविमो भी गठबंधन सरकार को समर्थन दे रही है. बीजेपी को चुनाव में 25 सीटें मिली जबकि आजसू को 2 सीटों से संतोष करना पड़ा|
दोस्तों आप हमें कमेंट और फॉलो करना ना भूले।
No comments