Breaking News

मार्किट में खूब तहलका मचा रहा है छोटा-सा रूम हीटर जानिए कीमत




इन दिनों रिकॉर्ड तोड़ ठण्ड पड़ रही है जिसके चलते लोग ठण्ड से बचने के अलग-अलग उपाय ढूंढ रहे हैं. सर्दी में गर्मी का आनंद उठाने के लिए लोग सस्ते और बिना सुरक्षा वाले हीटर खरीद लेते हैं. जिनसे बिजली का बिल बढ़ता है और इनमें करंट लगने का खतरा भी होता है. ऐसे मौके पर हम आपके लिए एक ऐसे छोटे और सस्ते रूम हीटर की जानकारी लेकर आए हैं जिसने बाजार में तहलका मचा दिया है| 



बढ़ती ठंड का प्रभाव लोगों पर पड़ता दिखाई दे रहा है, ठंड के कारण लोग जरूरी काम में भी घर निकलना पसंद नहीं कर रहे हैं. लेकिन घर पर रहने के बाद भी अगर आपको ठंड सता रही है तो यह छोटा रूम हीटर आपकी समस्या को दूर करेगा. इस रूम हीटर में गर्म हवा निकालने वाला फैन दिया गया है, जिसके इस्तेमाल से आप कम समय में घर के किसी भी रूम को गर्म कर सकते हैं.


इस छोटे रूम हीटर को Worth Web नाम की कंपनी ने बनाया है. इसमें कंपनी ने ऑटोमेटिक टाइमर सेटअप करने की सुविधा दी है, जिसके द्वारा आप 12 घंटों के लिए इस रूम हीटर को सेट कर सकते हैं. जिसके बाद यह खुद बंद हो जाएगा. इस रूम हीटर में 400 वाट की खपत होती है यानी यह रूम हीटर कम इलेक्ट्रसिटी खर्च पर आपको ठंड में गर्मी का एहसास कराएगा. छोटे आकार का होने के बाद भी यह आपके रूम को कुछ ही समय में गर्म कर देगा| 



इस छोटे आकार वाले रूम हीटर को खूबियों का भण्डार कह सकते हैं. इसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से कहीं भी लेकर जा सकते हैं. इसे आप बाथरूम और किचेन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. क्योंकि यह कम इलेक्ट्रसिटी खर्च में ही आपको ठंड से निजात दिलाएगा. यह आपके ऑफिस या फिर किसी भी शॉप पर काम करेगा और कम जगह में आ जाता है. इसकी साइज काफी छोटा दिया गया है| 

कंपनी- कंपनी द्वारा इसे मात्र 749 रुपए में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस छोटे रूम हीटर को दीवार पर लगाकर भी चला सकते हैं और इसे किसी भी एक्सटर्नल बोर्ड में लगा कर चला सकते हैं. इन सर्दियों में आपको ठंड से डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप इस छोटे से रूम हीटर को इस्तेमाल कर ठंड से छुटकारा पा सकेंगे| 

No comments