Breaking News

अभिमन्यु मिथुन :- घरेलू संस्करणों के सभी बड़े टूर्नामेंटो में हैट्रिक लेने बाले दुनिया के पहले गेंदबाजी बने


हरियाणा :- इंडिया क्रिकेट टीम का इस समय विश्व भर में डंका बज रहा है। भारतीय टीम के पास इस समय टैलेंट की कमी नहीं है। इस समय भारतीय क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले इतने ज्यादा क्रिकेटर मौजूद हैं, जिन्हें भारतीय टीम में मौका देना मुश्किल हो चुका है।




आज हम आपको एक ऐसे भारतीय क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने घरेलू क्रिकेट में एक ही ओवर में 5 विकेट लेकर इतिहास ही रच दिया है। दरअसल हम जिस गेंदबाज की बात कर रहे हैं उसका नाम अभिमन्यु मिथुन है। मिथुन ने 2010 के आसपास भारत के लिए पांच वनडे और टेस्ट भी खेलें हैं।
एक ओवर में 5 विकेट लेकर रचा इतिहास




आपको बता दें कि अभिमन्यु मिथुन ने सूरत के लाला भाई कांट्रैक्टर स्टेडियम में खेले जा रहे हैं। सेमीफाइनल मैच में एक ही ओवर में 5 विकेट लेकर शानदार कीर्तिमान स्थापित किया है। इसी मैच में अभिमन्यु मिथुन ने हैट्रिक भी ली।
अपने 4 ओवर के स्पेल में मिथुन ने 39 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। आपको बता दें कि 20वें ओवर से पहले अमन मिथुन के खाते में एक भी विकेट नहीं था, लेकिन आखरी ओवर में 5 विकेट लेकर उन्होंने हरियाणा की पारी को 194 रनों पर समेट दिया।


इस कारनामे के अलावा अभिमन्यु मिथुन ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बता दें कि भारतीय घरेलू क्रिकेट के 3 सबसे बड़े टूर्नामेंटों में हैट्रिक लेने वाले मिथुन भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं।

No comments