Breaking News

मात्र 3,699 रुपए देकर घर ले जाएं बजाज की ये खूबसूरत बाइक जानिए आगे


दोस्तो अगर आप भी बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो बजाज लाया है खास ऑफर जिसमें मात्र 4 हजार से भी कम दाम में शानदार माइलेज वाली Bajaj Platina को घर लाया जा सकता है। ज्यादा माइलेज और कम्फर्ट के लिए ग्राहकों के बीच मशहूर Platina की दो वैरियंट बाजार में ऑफर के साथ उतारा गया है। इसको घर लाने के लिए जाना होगा नजदीकी शोरूम पर, जहां कम दाम में आपको मिलेगी यह शानदार बाइक।

Bajaj के आधिकारिक वेबसाइट पर चल रही फायदा ही फायदा विज्ञापन में के मुताबिक ऑफर्स बजाज की नई CT110 और Platina HGear 110 पर दिया जा रहा है। दोनों के खरीदने पर कंपनी के तरफ से करीब 2 हजार रुपए की छूट दी जा रही है। बाइक के खरीद पर 5 फ्री सर्विसिंग और 5 साल तक की फ्री वारंटी भी दी जा रही है। साथ ही कंपनी EMI पर बाइक को खरीदने के लिए डाउनपेमेंट 3,699 रुपए जमा कर बाइक को घर ले जा सकते हैं। प्रोसेसिंग फी भी जीरो रखी गई है।


Bajaj CT110 की कीमत 39,994 रुपए से 44,352 रुपए (Ex-Showroom) के बीच रखी गई है। वहीं बात करें Platina HGear 110 की कीमत 50,899 रुपए (Ex-Showroom)है। दोनों बाइक की इंजन दामदार 115cc की हैं। इनसे 7000rpm पर 8.6 bhp की पॉवर पैदा करता है।

दोस्तों आपको कैसी लगती है बजाज की ये खूबसूरत बाइक आप हमें कमेंट ओर फॉलो करके बताएं।

No comments