Breaking News

बॉलीवुड फिल्मों में नकली होती है हीरोइनों की ये चीजें जिन्हे हम मानते हैं असली

1. आँखों के लेंस

आपने गौर किया होगा कि फिल्मों में या कुछ तस्वीरों में अभिनेत्रियों की आँखें कभी नीली तो कभी हरी होती हैं. ये नेचुरल नहीं होता साहब, बल्कि इसके लिए आँखों के लेंस का सहारा लिया जाता है.
2. लम्बे नाख़ून

अधिकतर अभिनेत्रियों के पास लम्बे नाख़ून होते हैं, जो बहुत आकर्षक लगते हैं. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि बहुत सारी अभिनेत्रियाँ नकली नाख़ून का सहारा लेती हैं.
3. चमड़ी के रंग की ऑउटफिट

फिल्मों में बोल्ड सीन और आइटम नंबर को देखकर दर्शक इसे सच मान लेते हैं, अभिनेत्रियों ने कम वस्त्र पहने हैं ऐसा भ्रम होता है. बता दें कि ऐसे सीन करने के लिए चमड़ी के रंग के ऑउटफिट पहनाए जाते हैं. ऐसा करने से त्वचा कैमरे पर और आकर्षक दिखती है.

No comments