JIO ने किया ऐलान इस दिन फ्री कर दी जाएगी कॉलिंग जानिए
दोस्तों जियो ने ग्राहकों से कॉल के लिए चार्ज लेना शुरू कर दिया है| हालांकि जियो इसका जिम्मेदार ट्राई को बता रही है. दरअसल, ट्राई द्वारा IUC चार्ज 6 पैसे/मिनट रखा गया है. जिसके चलते जियो को सबसे अधिक आईयूसी का भुगतान करना पड़ा है|
ऐसे में जियो ने अब यह चार्ज डायरेक्ट ग्राहकों से लेना शुरू कर दिया है. और यह तब तक लिया जाएगा. जब तक ट्राई इस चार्ज को जीरो नहीं कर देती है. हालांकि, जियो ने ग्राहकों की समस्या को समझते हुए कुछ नए आईयूसी प्लान्स भी मार्केट में पेश किए हैं. जिनमें ग्राहकों को फ्री आईयूसी कॉल मिनट दी जा रही हैं. लेकिन जियो ग्राहक जल्द से जल्द फ्री कॉल सेवा को शुरू कराना चाहते हैं|
ट्राई ने पहले ही इस बात का ऐलान किया था की आईयूसी चार्ज को साल 2019 के अंत तक जीरो कर दिया जाएगा. लेकिन दूसरी कंपनियों ने आईयूसी चार्ज को जीरो ना करने की बात कही है\
लेकिन मुकेश अंबानी ने ऐलान में कहा है कि ट्राई 1 जनवरी 2020 से आईयूसी चार्ज को जीरो कर देगी. जिसके बाद जियो ग्राहक फिर से फ्री कॉल सेवा का लाभ जियो नेटवर्क पर उठा सकेंगे.
No comments