सबसे ज्यादा निर्विरोध चुने जाने बाले 1 मात्र प्रधानमंत्री बने मनमोहनसिंह
देश के पूर्व पीएम व महान कांग्रेस पार्टी नेता डॉ. मनमोहन सिंह ने इतिहास रच दिया है. कांग्रेस पार्टी के ही टिकट पर वह लगातार छठी बार निर्विरोध राज्यसभा मेम्बर बने है।
छठी बार राज्यसभा मेम्बर चुने जाने के बाद एक नया रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो गया है. डॉ. मनमोहन सिंह राजस्थान से निर्विरोध राज्यसभा सांसद निर्वाचित हुए हैं. उनका कार्यकाल अप्रैल 2024 तक जारी रहेगा।
डॉ मनमोहन सिंह पांच बार असम से सांसद रहे हैं व इस बार राजस्थान से चुने गए हैं. एक ही पार्टी के टिकट पर लगातार छठी बार राज्यसभा सांसद बनना व प्रत्येक बार निर्विरोध निर्वाचित होने का रिकॉर्ड डॉ मनमोहन सिंह के नाम दर्ज हो गया है।
वहीं यदि इस बार भी डॉ मनमोहन सिंह असम से राज्यसभा मेम्बर बनते तो ये भी अपने आप में एक नया रिकॉर्ड होता. हालांकि ऐसा नहीं हो सका. राज्यसभा सचिवालय के अधिकारियों के अनुसार, महेंद्र प्रसाद 7 बार राज्यसभा मेम्बर निर्वाचित हुए हैं, लेकिन वह विभिन्न पार्टियों से मतदान के माध्यम से राज्यसभा सांसद रहे हैं।
जाने माने अधिवक्ता व पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी, नजमा हेपतुल्ला, गुलाम नबी आजाद जैसे कई व राजनेता हैं जो 6 बार राज्यसभा मेम्बर रह चुके हैं. किन्तु ये सभी भिन्न-भिन्न पार्टियों के टिकट पर निर्वाचित होकर आए हैं. वहीं यूपी से बीजेपी उम्मीदवार नीरज शेखर दिसंबर 2020 तक के लिए राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं.
Post Comment
No comments