सिर्फ पराबैंगनी ही नही सूर्य की इन किरणों से भी होती त्वचा कैंसर की खतरनाक बीमारी
दोस्तों बदलते मौसम और वातावरण की वजह से आजकल लोगो में स्किन कैंसर की प्रॉब्लम बहुत अधिक देखने को मिल रही है। स्किन कैंसर के तरह-तरह की वजह सामने आ रही हैं|
लेकिन क्या आप जानते हैं स्किन कैंसर की सबसे बड़ी वजह ज्यादा देर तक धूप में रहना भी है| ज्यादा समय तक धूप में रहने से भी यह समस्या किसी को भी हो सकती है। शरीर के जिन हिस्सों पर पर सूर्य की किरणे सीधी पड़ती है
जैसे हथेली, उंगलियां, नाखून की त्वचा, पैर के अंगूठे की त्वचा पर कैंसर होने का खतरा ज्यादा होता है।
तो आइये जानते हैं इसका प्रमुख कारण
तो आइये जानते हैं इसका प्रमुख कारण
बर्न स्किन भी स्किन कैंसर का कारण बन सकती है।धूप में ज्यादा देर रहने से स्किन कैंसर हो सकता है।कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली भी स्किन कैंसर का कारण बन सकती है।परिवार में पहले किसी को स्किन कैंसर होने कारण भी स्किन कैंसर हो सकता है।
दोस्तों घर से बाहर जाते समय धूप के संपर्क में आने से बचे| जिससे आपको इस घातक बीमारी की समस्या ना करना पड़े।
दोस्तों घर से बाहर जाते समय धूप के संपर्क में आने से बचे| जिससे आपको इस घातक बीमारी की समस्या ना करना पड़े।
No comments