Breaking News

आपको ये 3 फिल्मे जरूर देखनी चाहिए

 

1-TVF Pitchers

यह वेब सीरीज TVF चैनल के द्वारा बनाई गई एक यूट्यूब की वेब सीरीज है जोकि आज के टाइम के  startup लाइफ को दर्शाती है कि कैसे नया आईडिया आने के बाद investor को जाकर अच्छे से समझाना पड़ता है और एक new company बनाने के लिए कौन-कौन सी problems के साथ मे जूझना पड़ता है।

यदि अभी आप लोग भी ये सोच रहे हैं कि कैसे अपने bussiness idea को इन्वेस्टर को दिखाएंगे और आपको आसानी से funding मिल जाएगी आसानी से आप job छोड़ कर एक व्यापारी बन जाएंगे तो आप लोगों को यह web series देखने की जरूरत है कि इन्वेस्टर idea को किस प्रकार से वल्युवेट करते है।

2- 3 Idiots 




यह मूवी तीन इंजीनियरिंग कॉलेज students पर है, जोकि आज की इस एजुकेशन पद्धति की समस्याओं को प्रदर्शित करती है इस movie में कॉमेडी, इंस्पिरेशन, इमोशन और लव का एक बहुत अच्छा कॉन्बिनेशन है साथ ही इस movie में यह दर्शाया गया है  की शिक्षा डिग्री से ज्यादा important है आमिर खान के अभिनय ने इस फिल्म की कहानी में एक अनोखी जान डाल दी है।

इस अच्छी और मजेदार movie ने अपने release होने के समय Box office के सारे record तोड़ दिए थे। हालांकि इस मूवी में business की तो कोई बात नहीं दर्शाई गई है किंतु हम लोगों को यह सिखाया है कि यदि कोई चीज जो हमारे मन की हो तब हम उसे बेहतर से बेहतर कर सकते हैं जबकि बिना मन के कोई काम करना पड़े तो वह काम कितना hard हो जाता है जो कि हर एक entrepreneurs को जानना अत्यंत आवश्यक है! 

3-Corporate

यह मूवी corporate industry को बहुत नजदीक से दर्शाती है और बड़े बड़े व्यापारी की कार्यशैली को अच्छे से प्रदर्शित करती है, कैसे बड़ी से बड़ी company अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए marketing fight करती हैं साथ ही इसमें कार्य कुशल एंप्लाइज की मुसीबतों से निपटने की capacity को भी प्रदर्शित कराया है यह पूरी मूवी एक बड़ी company पर आधारित है।

No comments