SBI में है खाता तो इस योजना के तहत आपको मिलेंगे 2 लाख रुपये, 2014 में शुरू हुई थी योजना
भारतीय स्टेट बैंक के खाताधारकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है दोस्तो अगर आप भी State Bank of India के ग्राहक हैं तो आपके लिए यह काम की खबर हो सकती है. SBI अपने ग्राहकों को 2 लाख रुपये तक का मुफ्त इंश्योरेंस (Free insurance) दे रहा है. दरअसल, बैंक, यह सुविधा जन धन अकाउंट (Jan Dhan Accounts) के खाताधारकों को दे रही है।
SBI जिन ग्राहकों के पास रुपे (RuPay)डेबिट कार्ड हैं, उन्हें 2 लाख रुपये तक का मुफ्त आकस्मिक बीमा कवर देता है. RuPay डेबिट कार्ड का उपयोग करने वालों को मृत्यु बीमा, खरीद सुरक्षा कवर और अन्य लाभ मिलते हैं. जन धन अकाउंट (Jan Dhan Accounts) खाताधारक मुफ्त इंश्योरेंस का लाभ उठा सकते हैं।
जानें कैसे करना है क्लेम?
इस योजना के तहत व्यक्तिगत दुर्घटना पॉलिसी भारत के बाहर हुई घटना भी कवर होती है. आवश्यक दस्तावेज जमा करने पर बीमा राशि के अनुसार भारतीय रुपये में क्लेम का भुगतान किया जाएगा. न्यायालय के आदेश के अनुसार लाभार्थी कार्डधारक या कानूनी उत्तराधिकारी के खाते में नॉमिनी बन सकता है.
Post Comment
No comments