Breaking News

शादी के बाद इन बातों के कारण होता है पति पत्नी के बीच झगड़ा ,जानें यह खाश बात

 # शादी एक ऐसा बंधन है जो दो परिवारों को जोड़ कर रखता है। शादी के बाद पुरुष और महिला दोनों की जिम्मेदारियां काफी हद तक बढ़ जाती हैं।  ये ही दोनों परिवारों को आपस में जोडक़र रखते हैं। शादी के बाद दोनों की जिदगी में काफी बदलाव भी आते हैं।


अब यह ज़रूरी तो नहीं कि एक पार्टनर में आया बदलाव दूसरे पार्टनर को भी पसंद आए , क्योंकि रिश्ते में प्यार और विश्वास होने के बावजूद कई छोटी-छोटी बातें रिश्तों खटास पैदा करती हैं। आज हम आपको पति-पत्नी के बीच होने वाली बहस के बारे में बता रहे हैं।

#अपने दोस्तों के बारे में बात करना :- स्कूल हो या कॉलेज, या फिर ऑफिस, दोस्तों के साथ बात करना टाइम स्पेंड करना सबको पसंद होता है। लेकिन यह बहुत ही कम होता है जब आपके पार्टनर को भी आपके दोस्त पसंद हों। यही बात हमेशा तकरार का कारण बन जाती है।

#मैच या सीरियल  :- ये कहानी हर घर की है। इस बात को लेकर सभी कपल्स में बहस होती ही है। टीवी का रिमोट अपने हाथ में रख डेली सोप और क्रिकेट मैच देखने की जिद से हमेशा तकरार होती है।

#सफाई ध्यान न रखना :- तुम कपड़े एक जगह क्यों नहीं रखते? पत्नियों को अपने पतियों से यही शिकायत रहती है कि वो ऑफिस से आकर कपड़ें इधर-उधर क्यों फेंक देते हैं, उन कपड़ों को एक जगह क्यों नहीं रखते और कही भी जूते खोल देते है।

# तेरा-मेरा :- हम क्यों हमेशा दिवाली तुम्हारी मम्मी के घर सेलेब्रेट करते हैं? शादी के बाद मेरी फैमिली या तुम्हारी, ये बहस शादी के बाद हर कपल में होती है, खासकर त्योहारों के समय।

#तुम्हें हमेशा सिर में दर्द क्यों रहता है :- यह बहाना शादी के बाद हर कपल्स के बीच चलता है, क्योंकि कई बार चीज़े टालने के लिए एक-दूसरे से ये बहाना बनाया जाता है। \

#रिश्ते में प्यार और विश्वास होने के बावजूद कई छोटी-छोटी बातें रिश्तों खटास पैदा करती हैं। लेकिन इन छोटी-छोटी बातों को प्यार से भी निपटाया जाए, तो प्यार और भी बढ़ जाता है।

No comments