रेलवे ने ढहाए अवैध कब्जा वाले मकान, पहले जारी किया था नोटिस
रेलवे की जमीनों पर अवैध कब्जा, निर्माण के खिलाफ अब विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। शुक्रवार को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की ओर से बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई। इसी क्रम में मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी ) के पास गोविंदपुर पुलिया के नीचे बने स्थायी और अस्थायी निर्माणों को ढहाया गया।
रेलवे ने इन अवैध कब्जाधारियों को को नोटिस जारी की थी। मोहलत की अवधि पूरी होने के बाद शुक्रवार को एक दर्जन से अधिक अस्थायी मकानों को जेसीबी से ढहा दिया गया। साथ ही वहां बालू-गिट्टी आदि रखकर बेचने वालों को हटाया गया। लखनऊ मंडल के एईएन स्वतंत्र कुमार भारतीय के नेतृत्व में अफसरों और कर्मचारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।
Post Comment
No comments