Breaking News

पार्टनर से पति यह बातें बोलते है झूट ,जानें इस बारे में

 पति अपनी पत्नी को चाहे कितना भी खुश रखने की कोशिश करे कि मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं लेकिन फिर भी कुछ बातें ऐसी होती हैं,जिससे उसे अपनी पत्नी से झूठ बोलते हैं। 


हालांकि पार्टनर के बीच में छोटे-मोटे झूठ बोलना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन अक्सर पति झूठ ज्यादा बोलते हैं हम आपको बता रहे हैं वो झूठ जो अक्सर पति बोलते हैं।

# लड़के अपनी पत्नी से अक्सर यह बोलते हैं कि मैं तुम्हारे बिना किसी और के बारे में नहीं सोच सकता लेकिन यह बात झूठ होती है। अपने पास से निकलने वाली लड़की को एक बार तो लड़के घूर कर देख ही लेते हैं।

# लड़कों में अक्सर कोई न कोई बुरी आदत तो होती हैं लेकिन बात जब लड़की की आती है तो वो यही कहते हैं कि मैं इसका आदी नहीं, यह झूठ है।

# लड़के आपने पार्टनर की तारीफ करना नहीं भूलते। आज तुम बहुत अच्छी लग रही हो कसम से।भले ही वो अच्छी न लग रही हो।

# लड़के पत्नी की शॉपिग और फिजुलखर्ची से अक्सर तंग आ जाते हैं,वो नहीं चाहते कि पैसा खर्च हो। वह फिर भी यह कहते हैं कि जो मर्जी खरीद लो।

No comments