रूठे पार्टनर को मानाने के लिए जरूर करें यह काम ,जानें इस बारे में
किसी भी रिलेशनशिन में रूठना और मनाना तो चलता ही रहता है। अगर आपका पार्टनर भी आपसे नाराज चल रहा है, तो देर किए बिना तुरंत उसे मनाएं। देर करेंगे, तो हो सकता है कि चीजें बिगड़ जाएं और इतनी बड़ी हो जाएं कि फिर आप उन्हें संभाल ना पाएं।
आपने छोटा सा मजाक किया और आपका पार्टनर दूसरी तरफ मुंह फुलाकर दूसरे कोने में जा बैठा। आप बार-बार उनको मनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह हैं कि सुनने को तैयार ही नहीं हो रहे। जाहिर है, ऐसे में आपका भी मूड अपसेट हो सकता है, लेकिन आप कतई हिम्मत ना हारें। फिर कहा भी गया है कि रूठे रब को मनाना आसान है, रूठे यार को मनाना मुश्किल है। आगे जानें पार्टनर को कैसे मनाएं...
# सबसे पहले अगर आपका पार्टनर आपसे रूठा है तो उसे माफी मागने से पहले प्लीज शब्द जरूर लगाएं। झगड़े में आपकी गलती हो या न हो तो भी अाप अपने पार्टनर से माफी मांग लें। एेसा करने से आपके पार्टनर की नजरों में आपकी इज्जत बढ़ जाएगी अौर वह अपना गुस्सा भूल जाएंगे।# लडाई़-झगडे़ वाली बातों को दिमाग में रखे कर अपनी टैंशन न बढ़ाएं नहीं तो अापका रिलेशन अौर भी खराब हो सकता है। ऐसे में अपने मूड को अच्छा रखने के लिए कहीं बाहर जाकर अपको रिलैक्स करना चाहिए।
# अगर अाप में रूठे पार्टनर को सामने मनाने की हिम्मत न पड़ रही हो तो एेसे में मोबाइल पर टैक्स्ट लिख कर या फिर लैटर में लिख कर अपने मन की बात कह देनी चाहिए।
# अगर लड़ार्इ में आपकी गलती है तो उसे मान लें, न कि पार्टनर से बहस करके लड़ार्इ को अौर बढ़ाएं। एेसा करने से आपके पार्टनर को अपनी अहमियत का एहसास होगा।
# अगर आप फनी टाइप के इंसान हैं तो आप अपने पार्टनर का मूड को ठीक करने के लिए उनके साथ मजाक कर सकते हैं।
# रूठे पार्टनर को मनाने के लिए आप कुछ समय के लिए रोमांटिक बन कर उनके कान में मीठी अावाज से अपने प्यार का इजहार करें। एेसा करने से वह मान भी जाएंगे अौर अाप में अापकी प्यार भी बढ़ जाएगा।
No comments