इस कारण लड़के रह जाते है सिंगल,जानें पूरी खबर
लड़के अक्सर सिंगल होने पर सोचते हैं कि आखिर कौन सी कमी के कारण अब तक हमें कोई पार्टनर नहीं मिल पाया। अगर आप अपनी और अच्छी तरह से ध्यान दें तो आपको इस बात की वजह पता चलेगी।
आपके बिजी रहने के कारण या किसी से बात न करने पर अक्सर आप सिंगल रहते हैं। आज हम आपको कुछ एेसी बातें बताएंगे, जिससे आपको पता चलेगा कि आप अभी तक क्यों सिंगल है।
# आप खुद को ऑफिस में इतना बिजी रखते है कि आपको रिलेशनशिप के बारे में सोचने का समय ही नहीं मिलता। जिन्दगी में एक एेसे पार्टनर का होना बहुत जरूरी है जिससे आप अपनी हर बात शेयर कर सकें।# शायद आप अपने फ्रेंडस के साथ इतना खुश होते है कि आपको पार्टनर की जरूरत महसूस नहीं होती। अपने दोस्तों के साथ रह कर ही आप अपने अकेलेपन को दूर करते है।
# कई लड़कों सोचते हैं कि रिलेशनशिप में पड़ कर उनकी आजादी खत्म हो जाती है। जो लड़के एेसा सोचते है अक्सर जिंदगी में अकेले रह जाते है।
# कुछ लड़के सोचते है कि हमारी जिन्दगी में कोई राजकुमारी आएगी जो उनसे बेहद प्यार करेगी। एेसा सोचने कि बजाय अपने लिए अच्छा सा पार्टनर ढूढे।
No comments