Breaking News

अगर आपकी गर्लफ्रेंड हो जाती है आपसे नराज तो करें यह काम

 आपकी किसी बात पे आपकी गर्लफ्रेंड आपसे नाराज हो गई या फिर मुंह फुला कर दूसरे कोने में बैठ गई। आप बार-बार उसे मनाने की कोशिश कर रहें हैं लेकिन वह है कि कुछ सुनने को तैयार ही नहीं हो रही।


 रिलेशनशिप में इस तरह का रूठना मनाना तो चलता ही रहता है। लेकिन यह तनाव ज्यादा बढने ना पाए इसके लिये आपको ही पहल करनी पडेगी। अपनी गर्लफ्रेंड को मनाने के लिये अपने काम से थोडा सा समय निकालिये और उससे प्यार से एक वाक्य बोल कर देखिये। उसके बाद नाराजगी समाप्त, उसके लिये आपको कुछ ऐसा करना पड़ेगा ।

# सबसे पहले आपको इस बात को मानना पडेगा कि आप की ही गलती है। माफी मांगने से आपकी इज्जत उसकी आंखों में बढेगी। रूठी हुई गर्लफ्रेंड को शांत करने के लिये वाक्य के आगे प्लीज शब्द का प्रयोग करे । यह वाक्य बोलने से आपकी गर्लफ्रेंड का दिल कुछ ही सेकेंड में पिघल जाएगा।

# फिर आप कुछ प्यार से बोलए इसके साथ ही खुद को एक सेकेंड के लिये रोमैटिंक बना लीजिये और उसके पास जा कर यह वाक्य धीरे से बोल दीजिये कि आप बड़ी हॉट लग रही है। खुद को हॉट सुन कर वह पल भर में पिघल जाएगी।

# गर्लफ्रेंड का मूड सही हो जाए तब कुछ फन करके उसकी टांग खींच कर माहौल को थोडा खुशमिजाज बना दीजिये।

# पुरानी बातों को न करें पुरानी बातों को दिमाग में रखने से केवल तनाव ही होगा और बाद में आपका रिलेशनशिप और भी ज्यादा बिगड जाएगा।

No comments