इस बात के कारण ज्यादा होता है ब्रेकअप ,जानें
#इश्क कैसा भी हो लेकिन अगर उसकी नींव कमज़ोर है तो फिर वो परवान नहीं चढ़ सकता। किसी भी प्यार भरे रिश्ते को जोड़ना काफी मुश्किल होता है लेकिन कई बार इन रिश्तों में बिना किसी वजह के दरार आ जाती है
और छोटी-छोटी फिजूल की बातें भी रिश्ते में कड़वाहट पैदा कर देती हैं और ब्रेकअप की वजहें बन जाती है|। ना भरोसा, ना उम्मीद, जाहिर है ब्रेकअप ही होंगे।
#फोन का जवाब न देना :- कई बार कपल्स नाराज़ होकर एक-दूसरे के फोन का जवाब नहीं देते। या फिर अपने साथी को सताने के लिए उसका नंबर रिजेक्ट लिस्ट में डाल देते हैं तो दोनों का यह रवैया भी ब्रेकअप का कारण बन सकता है।#पहनावे को लेकर तकरार :- कई बार कपल्स एक-दूसरे के पहनावे को लेकर बहस करते हैं जैसे तुम ये मत पहनों, तुम वो मत पहनों। बार-बार पहनावे को लेकर दोनों में तकरार हो जाती है जो ब्रेकअप करने की वजह बन जाती है।
#ज्यादा खर्चीला होना :- ये आमतौर से लड़कियों पर लागू होता है. लड़के हमेशा ऐसी लड़की पसंद करते हैं जो बचत करती हो. अपनी गर्लफ्रेंड से लेकर बीवी तक वो लड़की में बचत करने की आदत तलाशते हैं. इसलिए अगर आप ज्यादा खर्चीली हैं, तो संभल जाइए।
# पब्लिक प्लेस पर हाथ न थामना :- पब्लिक प्लेस पर अगर आपने अपने पार्टनर का हाथ नही पकड़ा, तो हो सकता है वो इससे नाराज़ हो जाए और इस बेवजह की बात को आपसे अलग होने का हथियार बना ले।
No comments