OMG!! ब्रिटिश राजपरिवार के ये हैं बेहद कड़े नियम, जानकर उड़ जायेंगे आपके होश, आप भी जानिए
हर जगह अपने अलग कानून-कायदे बनाये गए है। जिनका पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य होता है। लेकिन कुछ नियम ऐसे भी है जिनको सोचकर आप भी हैरान हो जायेंगे। आज हम आपको ब्रिटिश राजपरिवार के कुछ ऐसे नियम बताने जा रहे है। ब्रिटिश रॉयल परिवार का हिस्सा होना कोई आसान बात नहीं है।
राजपरिवार के होते हैं ये कड़े नियम:
दुनियाभर के ऐशोआराम होने के बाद भी ब्रिटिश परिवार को अगर कोई तोहफा दिया जाता है तो उसे वे लेने से नकार नहीं सकते है। भले ही तोहफा कितना ही बचकाना क्यों न हो, उन्हें उसे लेना ही होता है।
सार्वजनिक मौकों पर कोई भी उनसे आगे नहीं चल सकता है। यहां तक कि उनके पति प्रिंस फिलिप भी उनसे चार कदम पीछे रहते हैं।
शाही लोगों और उत्तराधिकारियों को किसी रिश्ते में जाने से पहले बाकायदा क्वीन की इजाजत लेनी होती है। ऐसे में शाही खानदान कई बार एतराज भी लेता है।
सार्वजनिक समारोहों से लेकर पार्टीज में भी परिवार के हरेक सदस्य के लिए एक खास ड्रेस होती है। वो कैजुअल कपड़ों में नहीं आ सकते, जैसे कि जींस या हल्की सी कोई ड्रेस।
इसी को ध्यान में रखते हुए एक नियम ये भी है कि शाही परिवार के दो वारिस एक साथ ट्रैवल नहीं कर सकते है। कोई दुर्घटना हो जाए तो साथ ट्रैवल करने वालों के दुर्घटनाग्रस्त होने का बराबर डर रहता है।
Post Comment
No comments