OMG!! क्या Fart से भी फैल सकता है कोरोना का संक्रमण, आप भी जानें रिपोर्ट
हाल ही में कोरोना वायरस के खतरनाक संक्रमण ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना वस्तुतः एक वायरस है, जो संक्रमण के माध्यम से स्वस्थ व्यक्ति को भी तेजी से अपनी चपेट में ले लेता है। सोशल मीडिया में इस बीमारी से जुड़ी कई भ्रामक सूचनाए फैलाई जा रही है, जिसकी वजह से लोग भ्रमित हो रहे हैं, ऐसे ही एक सवाल को लेकर कई लोग भ्रमित है कि क्या पादने से भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैल सकता है।
Fart से भी फैल सकता है कोरोना का संक्रमण:
कोरोनावायरस का संक्रमण वायु से नहीं फैलता चूंकि WHO पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि कोरोनावायरस वायु के माध्यम से संक्रमित नहीं होता, साथ ही यह भी बताया है कि COVID-19 वायरस वास्तव में एक संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने या बोलते समय उत्पन्न बूंदों के कारण प्रेषित होता है। ये बूंदे अपेक्षाकृत भारी होने के कारण वायु के माध्यम से फैलने के बजाय फर्श या सतहों पर गिर जाती हैं, इसीलिए चिकित्सक एवं वैज्ञानिकों का कहना है कि हाथों को साबुन से अच्छी तरह से धोया जाए और सेनिटाइजर का इस्तेमाल किया जाए।
क्या कहती है रिपोर्ट:
बीजिंग में सीडीसी द्वारा जो रिपोर्ट जारी की गयी, जिसके अनुसार यदि कोई कोविड-19 रोगी गैस छोड़ता है तो उसके बगल वाले व्यक्ति को कोरोनरी संक्रमण हो सकता है, लेकिन टोंगजो डिस्ट्रिक्ट के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने इस संदर्भ में अपनी रिपोर्ट में कहा है कि गैस कोविड-19 के ट्रांसमिशन मार्ग के रूप में कार्य नहीं कर सकता, जब तक कि कोविड-19 से प्रभावित व्यक्ति के पादने के बाद उसके इस्तेमाल किए गए पैंट कोई और न पहने।
Post Comment
No comments