Breaking News

Covid 19 :- 1 दिन में 40000 से ज्यादा केस आये सामने

 भारत में कोरोना वायरस फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 40,953 नए मामले सामने आए, जो 111 दिन में सर्वाधिक मामले हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,15,55,284 पर पहुंच गई है।

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कई शहरों में फिर से लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है। कई संस्थानों को 31 मार्च तक बंद करने का भी घोषणा की गई है। दिल्ली में टीकाकरण का टाइम बढ़ा दिया गया है। पढ़िए देश में कोरोना वायरस का अब तक का पूरा अपडेट।

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 716 नए मामले सामने आए, जो इस साल अब तक आए सबसे अधिक दैनिक मामले हैं, जबकि बीमारी से चार और लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। बुलेटिन के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक दिन पहले के 2,924 से बढ़कर 3,165 हो गई और 6.32 लाख लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।

कोविड-19: थियेटर और सभागारों पर लगाया गया प्रतिबंध
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने शुक्रवार को थियेटर और सभागारों में आने वाले लोगों की संख्या सिमित रखने का निर्देश दिया है । सरकार ने इनसे कहा है कि 31 मार्च तक ये 50 फीसदी क्षमता के साथ ही संचालन करें। शुक्रवार को सरकार की ओर से इसी तरह की जारी एक अधिसूचना में निजी कार्यालयों को भी सिर्फ 50 फीसदी क्षमता के साथ ही कार्य करने की मंजूरी दी गई है।

पंजाब सरकार ने नयी पाबंदियां लगाई, शैक्षणिक संस्थान बंद



पंजाब में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बीच मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार से राज्य में व्यापक स्तर पर पाबंदियां लगाने का आदेश दिया है जिसमें सभी शैक्षणिक संस्थानों को इस महीने के अंत तक बंद रखना और सिनेमाघरों तथा मॉल में लोगों की संख्या पर पाबंदियां लगाना शामिल हैं।

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नये मामले
उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में शनिवार सुबह तक कोविड-19 के संक्रमण के 17 नये मामले सामने आये हैं और नौ मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

No comments