लड़कियों के फिगर से होता है उनकी याददाश्त का जबरदस्त संवंध
अक्सर लड़के लड़कियों के पर मरते है उनसे रिलेशन में कोशिश करते है लेकिन आज हम आपको उनके गीगुरे से जुडी कुछ खास बातें बताने जा रहे है। एक नए शोध के अनुसार किसी महिला का फिगर उसकी याददाश्त को प्रभावित कर सकता है। अमरीका में शोधकर्ताओं ने पाया कि बूढ़ी महिलाओं का वजन अधिक हो तो उनकी याददाश्त कमजोर होती है लेकिन अगर नितंबों का वजन अधिक तो यह याददाश्त को बहुत अधिक प्रभावित करता है।
फिगर से याददाश्त का कनेक्शन
शोध में यह भी कहा गया है कि अगर नितंबों का वजन बहुत अधिक न हो यानी थोड़ा सा ही अधिक हो तो इससे दिमाग की सुरक्षा भी होती है। शोधकर्ता मानते हैं कि महिलाओं में पेट के आसपास जमा होने वाली वसा ओस्ट्रोज़न हार्मोन बनाती है जिसका बनना मेनोपौज के बाद कम हो जाता है। ओस्ट्रेजन हार्मोन दिमाग के लिए मददगार होती है।
Post Comment
No comments