Breaking News

इन तस्वीरों में जो आप देखेंगे उस पर यकीन नहीं कर पायेंगे, आप भी देखिए

 


दुनिया हमारी कल्पना से कहीं अधिक बड़ी और विचित्र है. इस धरती पर अनेकों ऐसे स्थान और चीज़ें हैं जिन पर यकीन करना मुश्किल है लेकिन सच्चाई ये है कि वे सब वास्तव में हैं. आप इन 13 तस्वीरों को ही देखिये, आपको ऐसा लगेगा कि मानो ये सभी  photos फोटोशॉप किये हुए हैं, परन्तु नहीं ! ये सभी ओरिजिनल हैं –

1. इसे प्राकृतिक दर्पण भी कहते हैं. यह Salt Flat बोलीविया में है 



2. ये गोल नहीं समतल हैं



3 ये बार्बी डॉल नहीं, यूक्रेन की मॉडल



4. ये जगह Schonbrunn, Austria में है 



5.ये नौका हवा में नहीं उड़ रही है, सिर्फ दृष्टि-भ्रम है



6. लगभग 400 Pine वृक्षों का यह जंगल पोलैंड में सचमुच है 



7.यह फोटो रूस का है. इस खम्भे का निचला हिस्सा आग लगने के कारण नष्ट हो चुका है 



 8.यह फोटोशॉप नहीं, स्विस कलाकार फेलिस वरिनी की Optical Illusion Art है 



9.ये भी फोटोशॉप नहीं है. एक भूकंप के दौरान Canterbury, New Zealand में पटरियों की हालत सचमुच          ऐसी हो गई थी



10. ये समुद्री जहाज नहीं, साउथ कोरिया का एक होटल है 



11.ये जो चीज़ आपको आसमान में दिख रही है उसे UFO नहीं, Lenticular Cloud कहते हैं 





12. दुनिया के दो बड़े खिलाड़ी, राफेल नडाल और रॉजर फेडरर, वाटर कोर्ट पर टेनिस खेल रहे हैं 



13. ऐसा लग रहा है मानो इमारत की खिड़की से किताबों का अम्बार निकल रहा हो. यह दरअसल मेड्रिड के             कलाकार अलिसिया मार्टिन की एक कलाकृति है.



No comments