आपको भी अपने बच्चे के नामकरण में आती है परेशानी, जानिए कैसे चुनें परफेक्ट नाम,आप भी जानिए
अक्सर देखा जाता है कि बच्चे के जन्म के बाद माता-पिता नामकरण को लेकर परेशान रहते है। हर माँ-बाप चाहते है कि उसके के लिए एक ऐसा नाम चुनना है जो कि आधुनिक भी हो, प्यारा भी हो और सिंपल भी हो और इसके साथ ही नाम का एक अच्छा सा अर्थ भी हो। बच्चे का नाम रखते समय कुछ बातों को ध्यान म रखना चाहिए।
बच्चे का नामकारण के लिए टिप्स
# बच्चे के लिए ऐसा नाम चुनना चाहिए, जो सुनने में कठोर ना लगे या जोर से बुलाए जाने पर बुरा ना लगे। नाम ऐसा होना चाहिए, जो सरनेम के साथ जँचे। लास्ट नेम से मेल खाते नामों से बचें।
# कई लोगों को ट्रेंडी नाम पसंद आते हैं और वे अपने बच्चों के लिए ऐसे ही नाम चुनते हैं। लेकिन हो सकता है कल वह उतना प्रसिद्ध न रहे। इसलिए क्लासिक नाम ही अच्छे होते हैं।
# अनोखा और दुर्लभ नाम हमेशा ही अच्छा होता है। लेकिन अनोखा नाम ढूंढने के चक्कर में नामों को मिक्स-मैच करके ऐसे नाम न बनाएं, जिनका कोई अर्थ ही न निकले या सुनने में अटपटा लगे।
# अगर आप लड़के के लिए नाम चुन रहे हैं, तो ऐसा नाम चुनें, जो एक पुरुष के ऊपर सूट करे। कुछ नाम बचपन में सुनने में प्यारे लगते हैं, पर आगे चलकर ऐसे नाम पर्सनालिटी से मेल नहीं खाते हैं।
# एक अच्छे अर्थ वाला नाम हमेशा ही पसंद किया जाता है। ऐसा नाम चुनने की कोशिश करें जो कि सिंपल हो, लेकिन उसका अर्थ काफी गहरा हो या उसमें कोई गहरा संदेश छिपा हो।
Post Comment
No comments