पति-पत्नी के बीच दूरियां को मिटा देंगे बैडरूम के ये वास्तुटिप्स, आप भी जानिए
अक्सर जहां प्यार होता है वहां नोकझोंक होना भी आम बात है। लेकिन कई बार वास्तु दोष के कारण रिश्ते में दरार आ जाती है। वास्तु दोष का सीधा असर व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है। वास्तु दोष से परिवार भी प्रभावित होता है। आज हम आपको बताते हैं कि वास्तु दोष के उपायों को करके आप अपनी वैवाहिक जीवन को सफल बना सकते हैं।
बैडरूम के वास्तुटिप्स:
# विवाहित लोग लकड़ी के बने पलंग का ही इस्तेमाल करें लोहे की या मेटल बेड इस्तेमाल करने से कपल्स के बीच तनाव रहता है और कमरे की साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें।
# बेडरूम में पानी वाली पेंटिंग्स ना लगाएं इसके अलावा प्रेम के प्रतीक पक्षियों की तस्वीरें और सफेद फूलों की पेंटिंग लगा सकते हैं इससे आपके दांपत्य जीवन में खुशी बनी रहेगी।
# अंधेरा होने के बाद बैडरूम में लाइट जरूर जलाएं इससे आर्थिक परेशानियां कम होती है।
# बेडरूम में बाहरी व्यक्तियों को कम ही आने दे मेहमान को भी अलग कमरे में बिठाए इससे पति-पत्नी के बीच गलतफहमियां भी पनप सकती है।
Post Comment
No comments