वनडे मैच में सबसे ज्यादा गेंद खेलने बाले टॉप 6 बल्लेबाज, पढ़े पूरी जानकारी विस्तार में
वनडे एक ऐसा फॉर्मेट हैं जोकि क्रिकेट फैन्स द्वारा काफी पसंद किया जाता रहा हैं. हालाँकि शुरुआत में इस वनडे मैच में 60 ओवर हुआ करते थे जोकि बाद में बदलकर 50 ओवर कर दिए गए थे. आज इस लेख में हम 6 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में जानेगे, जिन्होंने एक वनडे मैच में सबसे अधिक गेंदे खेली हैं.
6) रोहित शर्मा- 173 गेंद (भारत)
भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 2014 में श्रीलंका के विरुद्ध कोलकाता के ईडन गार्डन में 173 गेंदे खेलने के बाद 33 चौके और 9 छक्कों की मदद से 264 रन बनाये थे.
5) सर गॉर्डन ग्रीनिज- 173 गेंद (वेस्टइंडीज)
वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज सर गॉर्डन ग्रीनिज इस सूची में पांचवे स्थान पर हैं.
ग्रीनिज ने 1979 में भारत के विरुद्ध बिर्मिंघम में खेले गए वनडे में 173 गेंदों पर नाबाद 106 रनों की पारी खेली थी.
4) सुनील गावस्कर- 174 गेंद (भारत)
भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर भी इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. गावस्कर ने 1975 में लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के विरुद्ध 174 गेंदे खेलने के बाद सिर्फ नाबाद 36 रन बनाये थे.
3) मोहसिन खान- 176 गेंद (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के पूर्व महान बल्लेबाज मोहसिन खान इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. मोहसिन ने 1983 में द ओवल के मैदान पर वेस्टइंडीज के विरुद्ध 176 गेंद खेलने के बाद सिर्फ 60 रन बनाये थे.
2) ग्लेन टर्नर- 177 गेंद (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज ग्लेंन टर्नर इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. टर्नर ने 1975 में भारत के विरुद्ध मेनचेस्टर के मैदान पर 177 गेंदे खेलने के बाद नाबाद 114 रनों की पारी खेली थी.
1) ग्लेंन टर्नर- 201 गेंद (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड के पूर्व महान बल्लेबाज ग्लेंन टर्नर वनडे मैच में सबसे अधिक गेंद खेलने वाले बल्लेबाज हैं. टर्नर ने 1975 में ईस्ट अफ्रीका के विरुद्ध बिर्मिंघम के मैदान पर 201 गेंद खेलने के बाद नाबाद 171 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी.
No comments