2 धाकड़ खिलाड़ियों की एंट्री से बदलेगी सूरत,पढ़े पूरी जानकारी
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 T20 की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर ही खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की तैयारियां पुरजोर है. भारत की कोशिश जहां पलटवार की होगी वहीं इंग्लैंड चाहेगा कि उसकी बढ़त में इजाफा हो. पहले T20 में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी सवाल उठे थे. फैंस और आलोचकों के सवालों ने कप्तान विराट कोहली को कठघरे में खड़ा कर रखा था. ऐसे में दूसरे T20 में भारतीय टीम की सूरत थोड़ी बदली बदली दिख सकती है.
इनमें एक की एंट्री विराट कोहली के फैसले से यू टर्न लेने से होगी. तो दूसरा गेंदबाजी में विकल्प के तौर पर आजमाया जाएगा.
विराट लेंगे यू-टर्न, रोहित की होगी एंट्री
भारत दूसरे T20 के लिए अपने प्लेइंग XI में सबसे बड़ा बदलाव रोहित शर्मा को शामिल करने के तौर पर कर सकता है. बेशक विराट ने पहले दो मुकाबलों से बाहर रहने की बात पहले T20 में टॉस के दौरान कही थी. लेकिन, अब हालात अलग हैं. रोहित के नहीं चुने जाने से पहले T20 में भी उनकी किरकिरी हुई थी. ऐसे में दूसरे T20 मुकाबले में भारतीय क्रिकेट के हिटमैन वापसी करते दिख सकते हैं. रोहित टीम में शिखर धवन की जगह ले सकते हैं, जिन्होंने पहले T20 में 12 गेंदों में सिर्फ 4 रन बनाए थे.
3 स्पिनर में एक हटेगा, दीपक चाहर का रास्ता बनेगा
टीम इंडिया में दूसरा बड़ा बदलाव गेंदबाजी डिपार्टमेंट में दिख सकता है. भारत इस मैच में पहले T20 की तरह 3 स्पिनर के साथ उतरने से बचना चाहेगा. ऐसे में उसकी कोशिश अक्षर पटेल या वाशिंगटन सुंदर में से किसी एक को बिठाकर दीपक चाहर को मैदान पर उतारने की होगी. दीपक चाहर के जुड़ने से टीम की तेज गेंदबाजी को धार मिलेगी. उसकी ताकत बढ़ेगी.
बाकी और कोई बदलाव नहीं!
इन 2 बदलावों के अलावा बाकी सभी स्लॉट में बदलाव की गुंजाइश न के बराबर है. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा T20 आज शाम 7 बजे से होगा.
दूसरे T20 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर/ अक्षर पटेल, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर
No comments