दुनिया की 22वीं सबसे अमीर महिला मैकेंजी स्कॉट ने स्कूली शिक्षक से रचाया ब्याह,आप भी जानिए
अरबपति जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट ने सिएटल में रहने वाले रसायन विज्ञान के एक शिक्षक डान जेवेट से शादी कर ली है। जेवेट ने चैरिटी की एक वेबसाइट पर शादी को लेकर घोषणा की है। इस वेबसाइट को बिल गेट्स, मेलिंडा गेट्स और वॉरेन बफेट ने अमीरों को दान के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से बनाया है।
वेबसाइट पर मैकेंजी स्कॉट की एक पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए डान जेवेट ने लिखा है, एक शानदार संयोग के चलते मैंने दुनिया की सबसे दयालु महिला से शादी कर ली है और उनके कमिटमेंट को प्राप्त किया है कि अपनी संपत्ति को दूसरों की सेवा में लगाया जाए। ब्लूमबर्ग बिलिनियर्स इंडेक्स के अनुसार, मैकेंजी स्कॉट दुनिया की 22वीं सबसे अमीर शख्सियत हैं और उनकी कुल दौलत 53.5 अरब डॉलर है।
इस दौलत में बड़ा हिस्सा जेफ बेजोस से तलाक लेने के बाद मिली रकम का है। जेफ बेजोस से 2019 में तलाक लेने के बाद से वह दुनिया की सबसे ज्यादा चैरिटी करने वाली महिलाओं में से एक हैं।
Post Comment
No comments