टी20 सीरीज़ का पांचवाँ और आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया
भारतीय टीम ने इंग्लिश टीम को 36 रन से हरा कर सीरीज़ 3-2 से अपने नाम की. आखिरी मैच में भारतीय टीम ने गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी. दोनों विभागों में शानदार क्रिकेट खेलते हुए इंग्लिश टीम को कोई मौका नहीं दिया.
सीरीज़ के चौथे मैच में जीत दर्ज कर 2-1 से पिछड़ रही भारतीय टीम ने सीरीज़ 2-2 से बराबर की थी. इसके बाद आज तीसरे मैच में बल्लेबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम ने सीरीज़ पर कब्जा जमा लिया है. मैच और सीरीज में मिली शानदार जीत के बाद भारतीय कप्तान और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने मैच के बाद टीम के प्रदर्शन के साथ-साथ तमाम चीज़ों पर विस्तार से बात की.
आज एक ‘क्लासिक रोहित शर्मा’ नज़र आए – विराट कोहली
‘हमारे लिए अपने आप में ये मैच एक संपन्न मैच था. विपक्षी टीम को हमारी टीम ने कोई मौका नहीं दिया. दूसरी पारी में इतनी ड्यू होने के बाद भी हमने पिछले मैच की तरह ही अपने स्कोर का बचाव एक बार फिर से किया. अय्यर और पंत को बल्लेबाज़ी का मौका न मिलने के बाद भी हम 224 रन का बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहे. जिसका श्रेय हमारी बल्लेबाज़ी की गहराई को जाता है.
आज रोहित और मैं, दोनों ही अपनी-अपनी सकारात्मक सोच के साथ मैदान में उतरे. हम जानते थे कि हम एक दूसरे पर भरोसा जता सकते हैं. इसके अलावा हमें ये भी समझ थी कि जब एक अटैक कर रहा हो दूसरे को एंकर की भूमिका कैसे निभानी है. आज एक क्लासिक रोहित शर्मा बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आए.’
‘यक़ीनन, रोहित के साथ पारी की शुरुआत करना पसंद करूँगा’
भारतीय बल्लेबाज़ी की गहराई और खुद के ओपनिंग करने के मसले पर कप्तान कोहली (Virat Kohli) कहते हैं कि,
‘जहाँ तक बात सलामी बल्लेबाज़ी के बाद की बैट्समेन की है तो सूर्यकुमार ने तीसरे नंबर पर आकर खेल को काफ़ी अच्छे से आगे बढ़ाया. हार्दिक ने जिस अंदाज़ में फ़िनिश किया वो काबिलेतारीफ़ था. रही बात मेरे ओपनिंग करने की तो मैं इस बार आईपीएल में भी अपनी टीम के लिए पारी की शुरुआत करुंगा. इससे पहले भी मैं अलग-अलग क्रम पर बल्लेबाज़ी कर चुका हूँ.
लेकिन अब मुझे लगता है हमारे पास एक मजबूत मध्यक्रम है. यक़ीनन अब मैं आगे रोहित के साथ पारी की शुरुआत करना पसंद करूंगा. मेरे और रोहित में से किसी एक के खड़े रहने से बाकी लड़कों को एक आत्मविश्वास मिलता है.’
टीम के खिलाड़ियों की विराट ने जम कर की तारीफ़
Post Comment
No comments