खीरा खाने के बाद क्यों नहीं करना चाहिए इन चीजों का सेवन आप भी जाने
गर्मियों के सीजन में खीरा मार्केट में आसानी से मिल जाता है। खीरे में कई ऐसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो हमारी सेहत के लिए जरूरी होते हैं। इसमें विटामिन, मिनरल और इलेक्ट्रोलाइट्स का पावरहाउस कहा जाता है। इसका सेवन आप किसी भी रूप में कर सकते हैं।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhv6qJaucQ-KZZm0C1NmisXwjVCpj6ll-dK8RBrRmbVJEMfE3D3JSnRhJ3BfnciR90Pvx9Bj24QvdQXgA-skTJSZgal4Zz5YGWq7J3S9905iC-rkk41WgiWS1Z4cRSE_9MtI-rL__Ogopw/s640/kheera1.jpg)
बहुत से लोग इसे सलाद, सैंडविच, रायता जैसी चीजों में खाना पसंद करते हैं। गर्मियों में हल्का और साफ भोजन करना चाहिए, क्योंकि सर्दियों के मुकाबले इस सीजन में डायरिया और फूड पॉइजनिंग की समस्या अधिक होती है। इसलिए हमें अपने डायट का विशेष ख्याल रखना चाहिए। चलिए जानते हैं खीरा खाने के दौरान हमें किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।
No comments