Breaking News

Mi 10 Lite स्मार्टफोन को मिल रहा है शानदार ऑफर ,जानें कीमत और फीचर्स

 Android 11 का अपडेट धीरे-धीरे इस साल लॉन्च हुए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स तक पहुंचने लगा है। किसी अन्य नए एंड्रॉयड वर्जन की तरह ही Android 11 का रोलआउट भी स्लो है। हालांकि ज्यादातर स्मार्टफोन मैन्युफ्रैक्चर्र्स अपने स्मार्टफोन्स तक इसका अपडेट पहुंचाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। इनसे से ही एक Xiaomi अपने अपर मिड रेंज स्मार्टफोन Mi 10 Lite 5G को इसका अपडेट प्रदान कर रही है। Mi 10 Lite 5G स्मार्टफोन इस साल मार्च महीने में लॉन्च हुआ था। हालांकि यह मई महने तक सेल पर नजर आ पाया था। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 जी प्रोसेसर के साथ आता है। इस स्मार्टफोन के यूरोपीय वेरिएंट्स को एंड्रॉयड 11 का अपडेट मिलना शुरू हो गया है। अन्य वैश्विक यूजर्स को एंड्रॉयड 11 का अपडेट इस महीने की शुरुआत में मिलना शुरू हो गया था।

यूरोप में यह अपडेट MIUI v12.1.2.0.RJIEUXM नाम से आ रहा है, जिसका साइज 2.8GB का है। इसके साथ ही कंपनी अक्टूबर महीने का सिक्योरिटी पैच भी प्रदान कर रही है शाओमी ने Mi 10 Lite स्मार्टफोन में 6.57 इंच का एमोलेड ट्रूकलर 1080 पिक्सल का डिस्प्ले दिया है। ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर के साथ आता है। जिसमें LiquidCool फीचर दिया गया है। ये स्मार्टफोन LPDDR4X रैम के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 64 जीबी या 128 जीबी का UFS 2.1 स्टोरेज दिया गया है। इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मुख्य लेंस 48 मेगापिक्सल का है। हालांकि कंपनी ने इसके अन्य सेंसर के बारे में जानकारी नहीं दी है। फ्रंट में नॉच डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। शाओमी ने इस स्मार्टफोन में कई कैमरा फीचर दिए हैं, जिसमें AI Dynamic Skyscaping, Vlog Mode, Night Mode 2.0, ShowSteady, 120fps slow-motion video recording और Pro mode आदि मिलता है। इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 4160 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 20 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। शाओमी के Mi 10 Lite 5G स्मार्टफोन की कीमत 349 यूरो (लगभग 30 हजार रुपये) है

No comments