बजट में लय हुआ महंगा और क्या हुआ सस्ता जाने इस बारे में
कोरोना संकट के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार (1 फरवरी) को आम बजट 2021-22 पेश किया। कोरोना की वजह से चरमरा चुकी अर्थव्यवस्था को बूस्ट करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं
तो वहीं, बेरोजगार हो चुके लाखों युवाओं और अन्य सेक्टर को बजट से काफी उम्मीदें थी। वित्त मंत्री ने सभी के उम्मीदों को ध्यान में रखते हुए इस बार का बजट पेश किया है। उन्होंने कई सेक्टर के लिए खजाना खोल दिया। वित्त मंत्री ने कहा कि बजट ऐसे समय आ रहा है जब देश की जीडीपी दो बार माइनस में गई। वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कई ऐसी घोषणाएं की जिसका असर सीधे-सीधे आम आदमी के जेब पर पड़ने वाला है। ऐसे में ये जानना बहुत जरूरी है कि क्या सस्ता हुआ है और क्या महंगा हुआ है?
No comments