Breaking News

बीएड में प्रवेश परीक्षाओं का परिणाम हुआ घोषित

 


बीएड में प्रवेश परीक्षाओं का परिणाम हुआ घोषितसंयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2020 के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आज यानि कि 5 सितंबर को लखनऊ विश्वविद्यालय परिणाम घोषित करेगा। अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं।


लखनऊ विश्वविद्यालय ने इसकी घोषणा की है। नतीजे लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जाकर देखे जा सकेंगे। यह परीक्षा बीती 9 अगस्त को आयोजित की गई थी। प्रदेश के 73 जिलों में बने 1089 केन्द्रों पर 3,57,696 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।


परीक्षा की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद सभी अभ्यर्थी  अपना प्राप्तांक, स्टेट रैंक, कैटेगरी रैंक लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉगिन करके (जहां से अभ्यर्थियों ने अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा था) प्राप्त कर सकते हैं।  काउंसलिंग की प्रक्रिया जल्द घोषित की जाएगी। 

No comments