सीबीएससी परीक्षाओं का हुआ ऐला,न 4 मई से 10 जून तक
कोरोना काल के बीच सीबीएसई (CBSE) के लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो चुका है।
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने बोर्ड परीक्षाओं की डेट का ऐलान कर दिया है। इसके अनुसार कक्षा 10वीं 12वी की परीक्षाएंं 4 मई से 10 जून तक होंगी। वहीं रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे।
आपको बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री पहले ही साफ कर चुके हैं कि सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में और कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत आयोजित की जाएगी।। सीबीएसई पहले ही 10वीं और 12वीं क्लास का सिलेबस 30 फीसदी कम कर चुका है। सीबीएसई की 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं के रिवाइज्ड सैंपल पेपर भी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जा चुके हैं। इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण एकेडमिक सेशन भी काफी लेट शुरू हुआ। लॉकडाउन के कारण ऑनलाइन कक्षाएं ली गईं। इससे पहले शिक्षा मंत्री निशंक ने ट्वीट कर कहा, 'मैं अपने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं संस्थानों को आश्वस्त करता हूं कि परीक्षाओं संबंधी सभी निर्णय आपके हित एवं उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखकर ही लिए जाएंगे।
No comments