Breaking News

पत्रकारों से बातचीत के दौरान बेकाबू हुए राकेश टिकैत

 किसान आंदोलन के दौरान भड़काऊ भाषण देने को लेकर जहां भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत सुर्खियों में बने हैं, वहीं अब उन्होंने एक और विवाद खड़ा कर दिया है। राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर गुरुवार शाम को पत्रकारों से बातचीत के दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति के चांटा मार दिया। इस दौरान राकेश टिकैत ने उसे पकड़ लिया और बार-बार पूछते नजर आए कि तू कौन है। टिकैत ने उसे गिरेबां से पकड़ कर खींचा। बाद में वहां मौजूद अन्य लोगों ने उसे छुड़ाया।


इस घटना के बाद राकेश टिकैत ने कहा कि ये व्यक्ति हमारे संगठन से नहीं है। साथ ही उन्होंने युवक पर आरोप लगाया कि उसके हाथ में डंडा था और वो कुछ भी कर सकता था। उन्होंने कहा कि वो मीडिया के साथ बदतमीजी कर रहा था। टिकैत ने चेतावनी दी कि ऐसा कोई भी अन्य व्यक्ति यहां पर मौजूद हो तो वो यहां से चला जाए।



इसके पहले राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर शाम को एक सभा को संबोधित किया और भड़काऊ भाषण दिया। उन्होंने कहा कि यहां से कोई गिरफ्तारी नहीं होगी। यदि कोई गिरफ्तारी होगी तो पता नहीं हमारे साथ क्या होगा। साथ ही उन्होंने एक बार फिर भड़काऊ बयान देते हुए कहा कि अगर यदि ऐसा हुआ तो गोली चल जाएगी और उसका प्रशासन ही जिम्मेदार होगा।

राकेश टिकैत ने इसके साथ ही मंच से ऐलान कर दिया कि उनकी गिरफ्तारी की कोशिश की तो वे फांसी चढ़ जाएंगे। उनके साथ ही बाकि लोग भी फांसी लगा लेंगे। हालांकि उनको समझाने गए पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें बॉर्डर से हटने के लिए बोला गया था। लेकिन, वे इस बात को नहीं माने और भड़क गए।

No comments