Breaking News

ऐक्टर जिम्मी शेरगिल के जन्मदिन पर जानिए उनकी ज़िंदगी से जुड़ी यह खास बात

 आज बॉलीवुड के नामी ऐक्टर जिमी शेरगिल का जन्मदिन है, आज ही के दिन जिमी शेरगल पैदा हुई थे, जिमी शेरगिल बचपन से ही अपने अंदाज के लिए फेमस थे लेकिन वो ऐक्टिंग और फिल्मों से बहुत दूर थे लेकिन कुछ समय के बाद जिमी शेरगिल ने अपना इरादा बदला और अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद फिल्मों में जाने का फैसला किया।



 साल 1996 में जिमी ने फिल्म "माचिस" से अपने करिअर की शुरुवात की थी। इस फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था।

इसके बाद उन्होंने अपने लाजवाब किरदार से दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना ली। अपने अभिनए से अलग छाप छोड़ने वाले जिमी शेरगिल ने फिल्म मोहब्बत, दिल है तुम्हारा, हासिल, मुन्ना भाई एम बी एस, तनु वेड्स मनु, स्पेशल 26 जैसी फिल्मों में कामाल का अभिनए किया है।

हिन्दी के अलावा जिमी ने पंजाबी फिल्मों में भी अभिनए किया है। अब इत्तेफाक कहिए या कुछ और लेकिन जिमी शेरगिल के कई फिल्मों जैसे की तनु वेड्स मनु, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, दिल है तुम्हारा, मेरे यार की शादी है, हैप्पी भाग जाएगी सहित कई और फिल्मे है जिसमे वह दूल्हा तो बने लेकिन उनकी शादी नहीं हुई। फिल्मों के अलावा जिमी ने वेब सीरीज रंगबाज़ और यार हानर में काम किया है। जिमी ने साल 2001 में अपनी गर्लफ्रेंड प्रियंका पूरी से शादी की थी, दोनों का बीटा भी है जिसका नाम वीर है।

No comments