क्या आप जानते हैं रविवार की छुट्टी कब से होती है 99%लोगों को नही पता हो सही जवाब
संडे को छुट्टी क्यों होती है?
जब अंग्रेज लोग भारत में आए थे तब हमारे यहां संडे को छुट्टी नहीं होती थी और अंग्रेज भारत के मजदूरों से सातों दिन काम करवाते थे इसी वजह से नारायण लोखंडे नामक एक व्यक्ति ने अंग्रेजों के सामने संडे को छुट्टी रखने का प्रस्ताव रख दिया। यह प्रस्ताव लगभग 7 साल के बाद मंजूर हुआ और संडे वाले दिन छुट्टी का ऐलान कर दिया गया। लोखंडे का मानना था कि हमारा शरीर सातों दिन काम करके थक जाता है। इस वजह से हमें 1 दिन का विश्राम देना चाहिए तो इस वजह से तब से संडे वाले दिन छुट्टी होने लगी।
मच्छर
- दोस्तों पृथ्वी पर ऐसी कोई जगह नहीं जहां पर मच्छर ना हो परंतु यह आप गलत सोच रहे हैं। मच्छर, एक ऐसी जगह है जहां पर बिल्कुल भी नहीं है जी हां आपने सही पड़ा तो उस जगह का नाम आइसलैंड है आइसलैंड पर एक भी मच्छर मौजूद नहीं है।
- दोस्तों अमेरिका में एक ऐसा प्रचलन है के यहां पर यदि लड़कियां बाएं कान पर फूल लगाती हैं तो उसका मतलब है कि वह लड़कियां मैरिड है और जो लड़कियां दाएं कान पर फूल लगाती हैं तो वह लड़कियां अनमैरिड होती हैं यह जगह हवाई नाम की है।
टाइगर
- दोस्तों टाइगर का जीभ बहुत ज्यादा रफ होता है यह इतना ज्यादा रफ होता है कि वो आपके घर की दीवार का कलर एक ही लिक में उठा सकता है।
हवाई जहाज
- दोस्तों आपने सुना होगा कि फलाना बंदे ने कार चोरी कर ली है मोटरसाइकिल चोरी कर ली लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि 2003 में 2 लोगों ने एक पूरा हवाई जहाज चोरी कर लिया था और यह हवाई जहाज उड़ा करके पता नहीं कहां पर ले गए। जिसका पता आज तक नहीं चल पा रहा है इस हवाई जहाज का नाम था बोइंग 727।
No comments