Breaking News

यह अभिनेत्री लाखों को बना चुकी है अपना दीवाना ,शेयर की यह तस्वीरें

 मात्र  22 साल की कम उम्र में ही लाखो से ज्यादा की तादाद में फैंस को अपना दीवाना बना चुकी इस अभिनेत्री का नाम नमिता प्रमोद हैं। नमिता भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की एक बेहद खूबसूरत अभिनेत्री हैं। ये अपने करियर की सुरुवात 2011 में मलयालम फिल्म “ट्रैफिक” से की थी। फिल्म “ट्रैफिक” नमिता प्रमोद की डेब्यू फिल्म थी। जो लगभग 2.75 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई थी।



 वही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर टोटल 10 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म को देखने वाले दर्शको ने भी फिल्म में अभिनेत्री नमिता के अभिनय की बेहद सराहना की थी। अभिनेत्री नमिता केरला के कुमारकम से बिलोंग किया करती हैं।

फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद से लेकर अब तक मे अभिनेत्री नमिता लगभग 17 से 18 फिल्मों में अभिनय निभा चुकी हैं। फिल्मों में इन्हें इनके शानदार प्रदर्शन और दिलचस्प अंदाज़ के लिए कई सारे अवॉर्ड भी मिले हैं। सोशल मीडिया पर नमिता फैंस के बीच बेहद मशहूर हैं।

No comments