घर में पैसा रखते वक्त इन बातों का ध्यान रखें वरना फायदे की जगह हो सकता है नुकसान
पै
सों की जरूरत हर किसी को होती है। हर कोई बस यही चाहता है उसकी दिन दूनी और रात चौगनी तरक्की हो। ऐसे में सबसे अहम रोल घर में रखे धन की जगह का होता है। वास्तु के अनुसार घर में रुपये रखने के स्थान के कुछ नियम होते हैं। इन नियमों में पैसे रखने का स्थान सबसे अहम है। इन नियमों की जानकारी होना बेहद जरूरी है। अगर छोटी सी भी भूल कर देगें तो धन में बढ़ोतरी की जगह आपको लगातार नुकसान हो सकता है। इसलिए घर में जिस जगह पर धन रख रहे हैं वहां इन चीजों का जरूर ध्यान रखें।
# कुछ लोग घर में धन रखने के लिए तिजोरी का इस्तेमाल करते हैं। इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि पैसों की तिजोरी दक्षिण-पश्चिम दिशा में ही रखें। इस दिशा में तिजोरी को रखने से घर में कभी भी पैसों कमी नहीं होगी। इस बात का ख्याल रखें कि तिजोरी कभी भी उत्तर-पूर्व कोने में ना रखें।
# इस बात का ध्यान रखें कि अलमारी को कभी भी सीधे जमीन पर नहीं रखना चाहिए। जब भी अलमारी रखें तो उसके नीचे स्टैंड लगा हो या फिर अलमारी के नीचे कोई ऐसी चीज रख दें ताकि वो सीधा जमीन से ना छुए। ऐसा इसलिए क्योंकि अलमारी को धन की देवी लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। इसी वजह से अलमारी को जमीन पर सीधा रखना अशुभ माना जाता है। हो सके तो अलमारी के नीचे कोई कपड़ा बिछा दें या फिर लकड़ी का टुकड़ा भी रख सकते हैं।
# अलमारी के लॉकर में हमेशा चांदी के सिक्के विषम संख्या में और गोमती चक्र जरूर रखना चाहिए। गोमतीचक्र को लाल रंग के कपड़े में ही लपेटकर रखें। जब भी दीवाली की पूजा करें तो इन सिक्कों के अलावा गोमतीचक्र को भी पूजा स्थल वाली जगह पर रखें और पूजा करें। ऐसा करने से घर में आर्थिक बरकत होती
No comments