Breaking News

चोर अमीर आदमी के घर मे चोरी करने गया तिजोरी पर लिखा था तिजोरी को तोड़ने की जरूरत नही है...


आजकल की जिंदगी में इतनी थकावट हो गई है कि लोग अपने पर अच्छे से ध्यान नहीं दे पाते जिसकी वजह से घर का माहौल भी बिगड़ने लगता है | और साथ ही थकावट के कारण तबीयत भी खराब होती है जिससे हम डॉक्टर के पास जाकर दिखाते हैं और वह कुछ चंद दवाईयों दे देते हैं | लेकिन क्या आपको पता है हंसना कितना बड़ा इलाज है थकावट का | आज हम आपको कुछ ऐसे चुटकुले सुनाएंगे जिसे सुनकर आप हंस गिरेंगे तो चलिए चुटकुले की ओर-

एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर घूमने जाता है, और बहुत जोर से बरसात होने लगती है।

जरा सोचो इतनी तेज बरसात में क्या हुआ सोचो-सोचो, नही पता,

लड़की का मेकअप उतर जाता है, और लड़का डर के भाग जाता है।

कंजूस आदमी की पत्नी - "सुनते हो जी, कल रात मैंने आपको सपने में देखा !" कंजूस - "अच्छा ! क्या देखा ?"

पत्नी - "मैंने देखा कि आप और मैं बस में बैठे कहीं जा रहे हैं कि अचानक बस ने कंट्रोल खो दिया और नदी में जा गिरी .

हर कोई अपनी जान बचाने के लिए तैर रहा था पर आप चिल्ला रहे थे और किसी को ढूंढ रहे थे !"कंजूस - "मैं तुम्हें आवाज़ दे रहा था ना ?

तुम्ही को ढूंढ रहा था ना ?" पत्नी - "नहीं . आप चिल्ला रहे थे - 'अरे ये कंडक्टर कहां गया ? तीन रुपये वापस लेने थे ..

सलमा- सुन, मेरी फेसबुक आईडी बना दे. इरफ़ान- बना तो दूंगा, मगर तुझे चलानी आती है?

सलमा- चलानी तो नहीं आती. इरफ़ान- चलानी नहीं आती तो फिर क्या करेगी.

सलमा तो क्या हुआ- चला तुम लेना. मैं पीछे बैठ जाऊँगी.

नोट- ऐसी गर्लफ्रेंड किस्मत वालों को ही मिलती है

घोंचू- मेरे पापा इतने होशियार हैं कि वो जब भी माचिस लेते हैं तो माचिस की तीलियां डिब्बी खोलकर गिनते हैं।

पोंचू- अरे यह तो कुछ भी नहीं। मेरे पापा तो इतने होशियार हैं कि वो जब भी माचिस लेते हैं तो सारी तीलियां जलाकर देखते हैं।

पति-घर में हथौड़ा है क्या?

पत्नी-ऐ जी, हथौड़े का क्या करोगे?

पति-तेरे मायके से मकर संक्रांति,

के लडडू आये हैं उनको तोड़ने हैं।

एक चोर अमीर आदमी के घर में चोरी करने गया !तिजोरी पर लिखा था तिजोरी को तोड़ने की जरूरत नहीं है ,

452 नंबर प्रेस करके सामने वाला लाल बटन दबाओ!

जैसे ही बटन दबा अलार्म बजा और पुलिस आ गयी !

जाते जाते चोर सेठ से बोला : आज मेरा इंसानियत से विश्वास उठ गया है

No comments