Breaking News

लड़की गोलपप्पे खाने गयी ,लड़की- भैया आप गोलगप्पे खिला रहे हो , जरा आप ये बताओ कि...


पप्पू- पैंट की सिलाई कितने की है. टेलर-150 रुपए की.. पप्पू- और निक्कर कितने की? टेलर- 50 रुपए जी, पप्पू- चोर तू मेरे लिए निक्कर सिल दे और लंबाई पैरों तक निकालना.

एक भूतनी इंसान के वेश में नाई के पास बाल कटवाने गई. भूतनी- मुझे बाल कटवाना है. नाई- जी अभी नहीं हो सकता मैडम, बाद में आना अभी मै बहुत ज्यादा व्यस्त हूं. नाई अचानक से बेहोश हो जाता है. आखिर मैडम ने ऐसा क्या कह दिया? भूतनी- अपनी मुंडी रखकर जा रही हूं, Step Cutting कर देना मै बाद में आकर ले जाऊंगी.

सुबह सुबह बीवी ने कहा - उठो जी, मेरे लिए नाश्ता बना दो .. पति उठा और बाहर जाने लगा.. पत्नी -अरे कहाँ चल दिए ?

पति - अपने वकील के पास, मुझे तुमसे तलाक़ लेना है

पति वकील के घर गया और वहाँ से उलटे पैर लौट आया और चुपचाप नाश्ता बनाने लगा .

क्यों????? क्योंकि वकील बर्तन मांज रहा था.

मोंटू और बंटू

बैंक से : good morning सर, मै HDFC से सोनाली बोल रही हूँ. क्या मै इस समय आप से बात कर सकती हूँ.

कस्टमर : हाँ बोलिये मेम ..

सोनाली : सर हमारी बँक बहोत कम ब्याज पे लोन दे रही है

क्या आप इंटरेस्टेड है

कस्टमर : yes मेम..जरूर जरूर !!

सोनाली : thanks सर क्या मै आपका नाम जान सकती हूँ

कस्टमर :विजय माल्या

सोनाली अभी तक कोमा में है

बस में एक लड़का एक लड़की के पास खड़ा था.

अचानक लड़का लड़की को छेड़ने लगा.

लड़का- कैसी हो डार्लिंग?

लड़की- तेरे घर में मां बहन नहीं हैं क्या?

लड़का- नहीं

लड़की- तो घर ले चल ना पागल, यहां क्यों टाइम ख़राब कर रहा है!

भिकारी (कार में बैठी सेठानी से)- 'मैडम, 10 रूपया दे दो.!'

मैडम ने पैसे दे दिए.भिकारी जाने लगा तभी.

मैडम बोली- बाबा, दुआ तो देते जाओ

भिकारी- BMW में तो बैठी है मोटी, अब क्या रॉकेट में बैठेगी!

पत्नी- चलो एक खेल खेलते हैं. मैं छुपती हूं और आप मुझे ढूंढ़ना.

अगर आपने ढूंढ लिया तो मैं आपके साथ शॉपिंग करने चलूंगी.

पति- और अगर नहीं ढूंढ पाया तो?

पत्नी- ऐसा मत कहो जानू, बस दरवाज़े के पीछे ही छुपूंगी

उधर किसने नंबर लिख दिया

चुन्नू शादी की बात करने गया

लड़की के पिता ने कहा: मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी एक नालायक और गधे के साथ अपनी पूरी जिंदगी बिताए

चुन्नू: बस इसीलिए मैं जल्द से जल्द आपकी बेटी को शादी करके इस घर से ले जाना चाहता हूं.

चिंटू अपने डैडी के साथ घूमकर लौटा औऱ अपनी मम्मी से बोला: मम्मी मम्मी, पापा को लड़कियों की तरफ देखना अच्छा नहीं लगता.

मम्मी: क्यो बेटा?

चिंटू: जब भी सड़क पर कोई लड़की दिखती है पापा अपनी एक आंख बंद कर लेते है.

पापा: नालायक तूने मम्मी से ऊंची आवाज में बात की.

बेटा: मुझे पता है कि आपको जलन हो रही है.

पापा: मुझे किस बात की जलन?

बेटा: क्योकि आप ऐसा नही कर सकते.

लड़के के आते ही लडक़ी उसके गले लग गई

लड़का: आज बहुत प्यार आ रहा है मुझपर

लडक़ी: जानू तुम आज मुझसे एक वादा करो

लड़का: कैसा वादा?

लड़की: जो तुम्हारा दिल करे

लड़का: बेबी जो तुम्हारे सामने लाल रंग की कार खड़ी है न

लड़की: हाँ जानू मुझे वो दोगे क्या?

लड़का: मैं तुम्हे उसी लाल रंग की लिपस्टिक दूंगा।

No comments