Breaking News

नेचर ब्यूटी इस नदी को देखकर नहीं हटती है नजरें रंग बिरंगा है नदी का पानी

 


दुनिया में बहुत-सी अनोखी, सुदंर और अद्भुत नदियां है। वहीं, कुछ नदियां इतनी रहस्यमयी होती है, जिनके बारे में सुनकर लोग हैरत में पड़ जाते है। आज हम आपको एक ऐसी ही नदी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका पानी सफेद की बजाए रंग-बिरंगा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत नदी केनो क्रिस्टल की। आइए जानते है इस नदी के बारे में कुछ और बातें।

रंग बिरंगा है नदी का पानी

केनो क्रिस्टल नदी कोलंबिया के Serrenia de la Macerana से होकर गुजरती है। इस नदी की खास बात है कि यह साल के सारे दिनों में तो बाकी नदियों की तरह दिखती है। परंतु जुलाई से नवंबर के महीने में यह नदी रंगीन दिखाई देती है, जिसका दृश्य काफी खूबसूरत है।

रिवर ऑफ फाइव कलर्स

केनो क्रिस्टल को रिवर ऑफ फाइव कलर्स के नाम से भी जाना जाता है। गर्मी से लेकर बरसात के मौसम तक इस नदी में मैकरेनिया क्लेविग्रा पौधे निकल आते है जिसकी वजह से इस नदी का पानी रंग बिरंगा हो जाता है। ये पौधे आधे पानी के अंदर और आधे पानी के बाहर रहते हैं। फूलों के कारण इस नदी का पानी हरा, नारंगी, लाल, पीला और नीले रंग में दिखाई देता है, जोकि बिल्कुल इंद्रधनुष की तरह लगता है।


No comments