होटल के कमरे में मौत हो जाने पर मैनेजमेंट किस चीज को छुपा ने की करता है कोशिश आप भी जाने
कई बार ख़बरों में सुनने में मिलता है कि होटल के कमरे में अचानक मौत हो जाती है। लेकिन इस दौरान होटल मैनेजमेंट की भी कुछ जिम्मेदारियां बन जाती है। अब एक सवाल सबके दिमाग में आता होगा कि होटल के जिस कमरे में मौत होती है उसका होटल वालें क्या करतें है।
होटल मैनेजमेंट की भी कुछ जिम्मेदारियां:
सबसे पहले उस रूम को सील कर दिया जाता है। जब तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंच जाती है तब तक होटल का कोई भी स्टाफ कमरे में मौजुद किसी भी चीज़ को हाथ नहीं लगा सकता है।
जब तक पुलिस की जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक होटल का अने उस कमरे पर कोई भी अधिकार नहीं होता है हांलाकि जांच के बाद वो दोबारा उसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
जांच के बाद होटलकर्मी सबसे पहले कमरे की पूरी तरह से सफाई करते हैं। कमरे के हर एक कोने को बारीकी से साफ किया जाता है।
ऐसे मामलों में होटल मैनेजमेंट की कोशिश रहती है कि उस रूम का नंबर किसी को मालूम न हो, क्योंकि उस से लोग उस कमरे में रुकने से कतराते हैं। ऐसे में होटल के मालिक का नुकसान होता है।
ज्यादातर मामलों में मीडिया के जरिए ये रूम नंबर लीक हो ही जाता है, जिसे देखते हुए कई बार होटल के कमरों की सीरीज को ही बदल दिया जाता है। कभी-कभी उस कमरे के इंटीरियर को ही पूरी तरह से बदल दिया जाता है।
No comments